Rafael Deal पर कांग्रेस का आरोप

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे समय में कांग्रेस किसी भी हाल में राफेल मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहती है। जहां बुधवार को एक बार फिर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए है। प्रेस कांफ्रेंस कर रहे कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। पार्टी मुख्यालय में मीडियो को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘ पीएम मोदी ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करके दसॉल्ट एयरक्राफ्ट कंपनी को फायदा पहुंचाया है’। साथ ही उन्होंने कहा कि, मोदी की राफेल मामले में भूमिका की जांच हो।कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि लड़ाकू विमानों की खरीद को फाइनल करने के लिए इंडियन नेगोशिएशन टीम (INT) को दरकिनार कर दिया गया और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री कार्यालय के इशारे पर डील को फाइनल किया।राफेल डील पर कांग्रेस ने डोभाल की भूमिका को संदिग्ध बताया है। कांग्रेस ने कहा कि राफेल डील करने के लिए डोभाल कोई अहम आदमी नहीं थे, क्योंकि वे न तो इंडियन नेगोशिएशन टीम के सदस्य थे और न ही रक्षा मंत्रालय की ओर से अधिकृत अधिकारी।सुरजेवाला ने दावा किया कि मोदी सरकार ने लड़ाकू विमानों की खरीदारी को UPA सरकार के तय बजट की तुलना में काफी अधिक दर पर खरीदा और बैंक गारंटी भी माफ कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *