सशस्त्र पुलिस बल से शहीद के आश्रित को मिलेगी नौकरी

देहरादून। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सेवानिवृत्त कार्मिक संगठन के त्रैमासिक सम्मेलन में सेवानिवृत्त आइजी एसएस कोठियाल को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर मसूरी विधायक गणोश जोशी ने कहा कि सरकार अर्धसैनिक बल से शहीद हुए सैनिकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी। इसके अलावा सेना और अर्धसैनिक बल के शहीदों के सम्मान में कोई भेदभाव नहीं रखा जाएगा।आइटीबीपी परिसर सीमाद्वार में शुक्रवार को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सेवानिवृत्त कार्मिक संगठन का प्रथम त्रैमासिक सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में प्रदेशभर से सशस्त्र पुलिस बल के सेवानिवृत्त अधिकारी और हिमवीर जुटे। इस दौरान अर्धसैनिकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए इसके समाधान पर जोर दिया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष सेवानिवृत्त आइजी कोठियाल ने कहा कि हर समस्या का निदान एकजुटता से हल किया जाएगा। जल्द सरकार के सामने प्रमुख मांगें रखी जाएगी।नव निर्वाचित कार्यकारिणी में सेनि. डीआइजी एमडी बहुगुणा उपाध्यक्ष गढ़वाल, डीसी एमएस नेगी उपाध्यक्ष कुमाऊं, सेनि. सेनानी जेएस तडियाल महासचिव, निरीक्षक अरएस तोमर को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर डीएस फरस्वाण, एमएल राणा, रमेश फोनिया, एमएस कपकोटी तथा दरवान सिंह को सदस्य और न्यायिक सलाहकार बीसी लखेड़ा बीटी मधवाल, टीडी शर्मा को बनाया गया।सरकार द्वारा हाल ही में अर्धसैनिक कल्याण परिषद में सेवानिवृत्त डीआइजी एसपी चमोली को उपाध्यक्ष बनाने पर संगठन ने भव्य स्वागत किया। चमोली ने कहा कि सरकार ने अर्धसैनिकों के हितों के लिए यह निर्णय लिया है। इसका लाभ जरूर अर्धसैनिकों को मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *