भाजपा प्रवक्ता ने ब्रिज हादसे को बताया प्राकृतिक आपदा

नई दिल्ली । दक्षिण मुंबई के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस [सीएसएमटी] से डीएन रोड के दूसरी ओर ले जाने वाले फुटओवर ब्रिज का आधा सीमेंट स्लैब गुरुवार शाम 7.30 बजे भरभराकर गिर गया। इसमें करीब 6 लोंगो की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना पर भाजपा प्रवक्ता का एक विवादित बयान सामने आया है। भाजपा प्रवक्ता संजू वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संजू वर्मा एक टीवी डिबेट में नजर आ रही हैं। टीवी डिबेट में संजू वर्मा ने फुटओवर ब्रिज की घटना को प्रकृतिक आपदा बताई।आकाश बनर्जी ने किया ट्वीट- ट्विटर पर सक्रिय यूजर आकाश बनर्जी ने एक ट्वीट कर कहा कि ऐसा तब होता है जब आप अपने लीडरशीप से सवाल न कर सकें( किसी पार्टी से, दुनियां में कहीं भी)। यह स्तर आपको अंहकार की ओर ले जाता है। जब लोग मर रहें हैं तब इसे मरने वालों की गलती बता दिया जाता है। आकाश ने इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया है।प्रवक्ता ने दी सफाई- उन्होंने ट्वीट करके सफाई देते हुए कहा कि उनके एक शब्द का गलत अर्थ निकाला गया है। मैंने डिबेट की शुरुआत करते हुए इस हादसे के पीड़ित लोगों के प्रति सहानुभूति जताई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *