नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘चौकीदार वॉर’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। यहां कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चुनावों से पहले कहते थे कि मुझे प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनाओ लेकिन सत्ता में आते ही अमीरों की चौकीदारी करने लगे। उन्होंने एक बार फिर ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दोहराया।
राहुल गांधी ने यहां कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और संघ की नीति को आगे बढ़ाते हुए संविधान को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पांच सौ और हजार रुपये के नोट की तरह संविधान भी खत्म करना चाहते हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी।’
झूठे वादे भी करता है चौकीदार
राहुल गांधी ने कहा कि चौकादार सिर्फ चोरी ही नहीं करता बल्कि झूठे वादे भी करता है। उन्होंने कर्नाटक के लोगों को पीएम मोदी के किए वादों की याद दिलाई। राहुल ने कहा, एक तरफ भाजपा और पीएम मोदी अपने वादे नहीं निभाते तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी अपने वादे कभी भूलती नहीं। राहुल ने कहा, ‘कांग्रेस ने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था और उसे पूरा करके दिखाया।
मनोहर पर्रीकर के निधन पर दो मिनट का शोक
कांग्रेस की सभा में राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने रविवार को दिवंगत हुए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर की याद में दो मिनट का मौन रखा।