हैक होने के दो हफ्ते बाद

नई दिल्ली। चुनाव के महत्वपूर्ण समय में भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट का हैक हो जाना काफी गंभीर मसला था। हालांकि हैक होने के दो हफ्ते से अधिक समय बीत जाने के बाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वेबसाइट चालू हुई। भाजपा की वेबसाइट सिर्फ एक साधारण पेज के साथ खुली। बता दें कि 5 मार्च से यह वेबसाइट बंद हुई थी और इसपर ‘मेन्टिनॅन्स’ मोड शो हो रहा था।’मेन्टिनॅन्स’ मोड से बाहर आकर भाजपा की वेबसाइट चालू तो हो गई है लेकिन सिर्फ एक साधारण पेज के साथ। अभी वेबसाइट पहले की तरह पूरी जानकारी के साथ तैयार नहीं है।फ्रांसीसी सुरक्षा शोधकर्ता, इलियट एल्डरसन ने ट्वीट कर बताया कि, ‘जो उन्होंने कहा था, वह उसकी पुष्टि करते है। हैक होने के बाद वेबसाइट पर सब उड़ गया है और उसमें कोई बैकअप भी नहीं था।’ वहीं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 12 मार्च को स्वीकार किया कि भाजपा की वेबसाइट को कुछ मिनटों के लिए हैक कर ली गई थी। लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा गया था कि वेबसाइट का कोई डेटा भी उड़ गया है।बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट (http://www.bjp.org/) 5 मार्च को हैक कर ली गई थी। 5 मार्च को सुबह जब वेबसाइट को खोला गया तो इसमें कुछ अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था। हालांकि कुछ मिनटो के बाद साइट खुलना ही बंद हो गई और इसमें एरर दिखने लगा। जानकारी के मुताबिक ये वेबसाइट 10 अक्तूबर, 2018 के बाद से अपडेट नहीं हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *