देहरादून। रायवाला में मामूली बात पर जिप्सी सवार चार युवकों ने एक टेंपू चालक के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उन्होंने खुद को राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज के वन कर्मी बताकर टेंपू चालक को धौंस दिखाई और बंधक बनाकर मोतीचूर रेंज परिसर में ले गए। आरोपी है कि वहां भी चालक की जमकर धुनाई की गई।मामला देर शाम शराब ठेके के पास का है। हरिद्वार की ओर जा रहे एक टेंपू और जिप्सी के बीच अंग्रेजी शराब ठेके के पास मामूली सी टक्कर हो गयी। इसी बात को लेकर जिप्सी सवार चार युवकों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद जब जिप्सी सवार युवकों ने टेंपू का पीछा किया और मोतीचूर जंगल में रोककर सवारियां उतार दी और चालक पंकज निवासी हरिद्वार की जमकर धुनाई कर डाली।चारों युवक इस कदर आपा खो बैठे कि उन्होंने चालक को बंधक बनाया और मोतीचूर रेंज में ले गए। वहां भी चालक के साथ मारपीट की गई। टेंपू में सवार किसी यात्री ने पूरी घटना की जानकारी मोतीचूर पिकेट पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस सभी लोगों को थाने ले आयी और पूछताछ की। इस बीच टेंपू चालक के परिजन भी थाने पहुंच गए। टेंपू चालक ने पुलिस को लिखित तहरीर दी, जिसमें युवकों द्वारा खुद को वन कर्मी बताकर उसे बंधक बनाने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया।हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और देर रात तक दोनों पक्षों को समझा-बुझाने में जुटी रही। वहीं आरोपी युवकों के पक्ष में मोतीचूर रेंज में कुछ वनकर्मी भी वर्दी में सरकारी वाहन लेकर थाने में पहुंचे। इस बात को लेकर थाने में हंगामा भी हुआ। रायवाला के थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है। मामले की जांच की जा रही है।नियमानुसार कार्रवाई होगी। वहीं मोतीचूर के रेंज अधिकारी केसर सिंह नेगी ने वैसे तो घटना की जानकारी होने से इंकार किया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि मामले की जानकारी जुटा रहे हैं। इसमें किसी वन कर्मी की भूमिका है या नहीं इस बात की वह भी अपने स्तर से जांच कर कार्रवाई करेंगे।