TVS Motor Company ने की 110 सीसी वाली Victor 110 मोटरसाइकिल लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली । TVS Motor Company ने अपनी 110 सीसी वाली Victor 110 मोटरसाइकिल को Combined Braking System (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम-CBS) के साथ लॉन्च कर दिया है। नए नियमों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने 31 मार्च से पहले ही अपनी बाइक में Synchronised Braking System (सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम-SBT) शामिल किया है। TVS Victor CBS की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 54,682 रुपये है, जो 57,662 रुपये तक जाती है।

कंपनी के मुताबिक SBT फीचर के बाद अब बाइक की ब्रेकिंग डिस्टेंस में CBS के मुकाबले 10 फीसद कमी आएगी। आसान भाषा में कहें, तो जो CBS फीचर वाली बाइक ब्रेक लगाने पर 10 मीटर तक की दूरी तय करती है, वहीं SBT फीचर वाली बाइक ब्रेक लगाने पर मजर 9 मीटर दूरी तय करने पर खड़ी हो जाएगी। SBT फीचर के अलावा इस बाइक में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

परफॉर्मेंस

TVS Victor में पावर के लिए मौजूदा 110 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड, 3-वाल्व वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 9.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 9.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

सस्पेंशन

TVS Victor के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्यूल स्प्रिंग सीरीज सस्पेंशन लगा है।

ब्रेकिंग

एंट्री लेवल TVS Victor में 130 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। हालांकि, इसके फ्रंट डिस्क ब्रेक में ज्यादा ट्रिम्स का विकल्प दिया गया है।

फीचर्स

TVS Victor के फीचर्स की बात करें, तो इसमें डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हजार्ड लाइट्स और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कलर वेरिएंट

TVS Victor SBT भारतीय बाजार में चार कलर वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है। इनमें ब्लैक गोल्ड, रेड गोल्ड, मैट ब्लू और मैट सिल्वर शामिल है।

इन बाइक्स में जुड़ा ABS

TVS ने हाल ही में अपनी Apache रेंज की सभी बाइक्स में ABS स्टैंडर्ड शामिल किया है। वहीं, कंपनी के स्कूटर रेंज की बात करें तो TVS NTorq, Jupiter, Wego और Pep+ जैसे स्कूटर्स में SBT फीचर शामिल किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *