देहरादून। उत्तराखंड में फिर से मौसम करवट बदलने लगा है। सोमवार को जहां पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं बादल और कहीं धूप निकली, वहीं राजधानी देहरादून में जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक मतदान के दिन मौसम प्रत्याशियों के साथ ही मतदाताओं की भी परीक्षा लेगा।उत्तराखंड में मौसम की अनिश्चितता बरकरार है। रविवार को दिनभर मौसम साफ रहा, लेकिन शाम होते-होते दून व मसूरी में हल्के, जबकि पहाड़ों में घने बादल छा गए। वहीं रात को मसूरी में बारिश हुई। सोमवार को फिर मौसम ने करवट बदली और देहरादून में सुबह 11 बजे से बारिश का दौर शुरू हो गया।वहीं, गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं हल्के बादल और कहीं धूप खिली है। साथ ही उच्च हिमालय में बर्फबारी के साथ ही निचले इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं।आशंका जताई जा रही है कि मतदान के दिन भी मौसम रंग बदल सकता है। यदि 11 अप्रैल को मैदानी क्षेत्र में बारिश होती है तो गरमी से लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन पहाड़ों में ठंड के चलते परेशानी हो सकती है।राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन बुधवार से इसमें बदलाव संभव है। गुरुवार को पर्वतीय इलाकों में बारिश और उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी के भी आसार बन रहे हैं। शनिवार से शुरू हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद प्रदेश के प्रमुख शहरों में पारा एक से दो डिग्री सेल्सियस नीचे आया है।