नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के साथ विधानसभा की सभी 175 सीटों के लिए भी चुनाव हो रहे हैं। प्रदेश में जन सेना पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता ने पोलिंग बूथ में घुसकर मीडिया के सामने EVM (बैलेट यूनिट) तोड़ दी। इससे मतदान केंद्र में अफरा-तफरी मच गई।बताया जा रहा है कि विधानसभा उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता किसी बात को लेकर नाराज थे। गुस्से में वह अनंतपुर जिले के गूटी पोलिंग बूथ में घुसे और ईवीएम मशीन को तोड़ दिया। वीडियो में दिख रहा है कि वह मीडिया से बात करते हुए गुस्से में ईवीएम मशीन के पास पहुंचते हैं और उसे टेबल से उठाकर जोर से जमीन पर पटक देते हैं।जमीन पर पटके जाने की वजह से ईवीएम मशीन के परखच्चे उड़ गए। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद मतदान केंद्र पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मधुसूदन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।