मुंबई। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने दावा किया है कि पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर केंद्रीय मंत्री का पद त्याग गोवा लौट गए थे क्योंकि वह राफेल लड़ाकू विमान सौदे से सहमत नहीं थे।
कोल्हापुर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए राकांपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा की और आरोप लगाया कि 2014 के चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादे को पूरा करने में वह विफल साबित हुए हैं। यही कारण है कि वह लोगों का ध्यान बंटाने में जुटे हैं।
पवार ने दावा किया, ‘मनोहर पर्रीकर को राफेल सौदा मंजूर नहीं था। इसीलिए उन्होंने रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया और गोवा चले आए।’ नवंबर 2014 में रक्षा मंत्री बने पर्रीकर ने 14 मार्च 2017 को गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ बातचीत के बाद पेरिस में 10 अप्रैल 2015 को 36 राफेल जेट खरीदने की घोषणा की थी। सौदे पर अंतिम रूप से 23 सितंबर 2016 को हस्ताक्षर हुए थे।