बल्लीवाला फ्लाईओवर सड़क हादसे में बैंक मैनेजर के बेटे की मौत

देहरादून।शहर में हादसे के लिए कुख्यात बल्लीवाला फ्लाईओवर पर बुधवार तड़के कॉल सेंटर में काम करने वाले युवक की डिवाइडर से टकरा कर मौत हो गई। युवक के पिता एस्लेहॉल चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक हैं। वसंत विहार पुलिस ने उन्हें बेटे की मौत की सूचना दी तो घर में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव बुधवार दोपहर परिजनों को सौंप दिया।एसओ हेमंत खंडूड़ी ने बताया कि युवक की पहचान आदित्य (25) पुत्र बलवीर सिंह निवासी 815/21 इंदिरानगर कॉलोनी के रूप में हुई। वह कनॉट प्लेस स्थित एक कॉल सेंटर में नौकरी करता था। उसके पिता बलवीर सिंह एस्लेहॉल चौक स्थित पीएनबी के शाखा प्रबंधक हैं। वह मूलरूप से ग्राम बोला, पोस्ट छिनका, चमोली के रहने वाले हैं। बुधवार की तड़के तीन बजे के करीब वह ड्यूटी कर वापस घर लौट रहा था। माना जा रहा है कि रफ्तार अधिक होने की वजह से फ्लाईओवर से नीचे आते समय बाइक रपट कर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक व आदित्य दोनों घिसटते हुए काफी दूर तक चले गए। उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में काफी चोटें आई थीं। स्थानीय लोगों की सूचना पर उसे तुरंत दून मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने बताया कि आदित्य के एक भाई एक बहन हैं। भाई उससे बड़ा, जबकि बहन छोटी है। मंगलवार की रात घर लौटने में हो रही देरी पर उनकी आदित्य से बात भी हुई थी, लेकिन क्या पता था कि कुछ ही देर में आदित्य के मौत की खबर आएगी। हादसे के बाद से उसके घर में मातम पसरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *