नई दिल्ली । OPPO A5s स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 9,990 रुपये है। इस फोन को देश के सभी ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। OPPO के साथ टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio के साथ साझेदारी की है जिसके तहत OPPO A5s यूजर्स को Jio 4G सिम और अतिरिक्त 4G डाटा दिया जा रहा है। इस फोन में मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर दिया गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट प्रोसेसर है जिसे अभी लॉन्च किया गया है। कीमत के आधार पर देखा जाए तो इस फोन को Tecno Camon i4 कड़ी टक्कर देगा। इस फोन की कीमत 9,599 रुपये है।
OPPO A5s के फीचर्स:
इसमें 6.2 इंच का HD+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1520 x 720 है। यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें PowerVR GE8320 दिया गया है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम दी गई है। फोटेग्राफी की बात करें तो OPPO A5s में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। दोनों सेंसर्स का अपर्चर f/2.2 है। वहीं, सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है।
फोन को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 5V/2A (10W) चार्जिंग इनपुट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 2.4 गीगाहर्ट्ज, ब्लूटूथ 4.2, GPS, A-GPS, ग्लोनास, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट जैसे विकल्प मौजूद हैं। यह फोन ColorOS 5.2 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। यह फोन गोल्ड, ग्रीन, रेड और ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
Tecno Camon i4 के फीचर्स: Tecno Camon i4 में 6.2 इंच का एचडी प्लस डॉट नॉच फीचर वाला डिस्प्ले दिया गया है जिसका आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसका रिजोल्यूशन 1520 X 720 पिक्सल है। इस फोन का लुक और डिजाइन इस साल लॉन्च होने वाले ज्यादातर मिड और बजट रेंज के स्मार्टफोन की तरह ही है।