ब्राइटलैंड स्कूल के छात्र अभिज्ञान की आइएएस बनने की तमन्ना

देहरादून।ब्राइटलैंड स्कूल के छात्र अभिज्ञान कश्यप ने आइएससी बोर्ड परीक्षा में 99.0 फीसद अंक प्राप्त कर अपनी स्कूल में पहला एवं उत्तराखंड मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अभिज्ञान ने कहा कि वह भविष्य में आइएएस बनना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें अभी से सिविल सर्विसेज की तैयारी भी शुरू कर दी है।अभिज्ञान के पिता संदीप कुमार ओएनजीसी में जियो फिजीसर हैं। जबकि माता दीपांजलि गृहणी है। अभिज्ञान ने कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों एवं स्कूल के शिक्षकों को देते हैं। उन्होंने माना कि बिना ट्यूशन पढ़े भी होनहार छात्र मेरिट में आ सकते हैं, बशर्ते बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरे सालभर की हो। अभिज्ञान को क्रिकेट खेलने का शौक है।द दून स्कूल के छात्र राघव बागड़ी ने आइएससी परीक्षा में 99.0 फीसद अंक प्राप्त कर अपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि उत्तराखंड स्टेट मेरिट में तीसरा स्थान झटकने में सफलता पाई। राघव ने कहा कि कॉमर्स की पढ़ाई में उनकी गहरी रुचि है। वह आगे चलकर बीकॉम करेंगे और भविष्य में एक बेहतर वाणिज्य अधिकारी बनना चाहते हैं।राघव के पिता शशि कुमार बागड़ी ने अपने बेटे की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि उनके बेटे में कभी भी क्लास मिस नहीं की। राघव प्रतिदिन पढ़ाई करता है और रिवीजन पर विशेष ध्यान देते हैं। राघव ने कहा कि स्कूल के शिक्षकों के सहयोग के कारण भी उन्हें मेरिट में स्थान बनाने का मौका मिला। राघव ने बताया कि वह अपना लगातार फोकस पढ़ाई पर ही रखते रहे। इसका परिणाम उन्हें परिणाम के तौर पर मिला। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने शिक्षक और माता-पिता को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *