देहरादून। देहरादून के जीएमएस रोड स्थित एन मैरी स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्रओं ने दोस्ती की अजब मिसाल कायम की है। दोनों ने पढ़ाई में एक दूसरे की मदद की और वह आइएससी की परीक्षा में बराबर अंक प्राप्त कर स्टेट सेकेंड टॉपर बनी हैं।एन मैरी स्कूल की छात्र दिवांशी गुप्ता और नंदिता गुप्ता ने इस वर्ष आइएससी 12वीं की परीक्षा दी। दिवांशी व नंदिता गुप्ता ने 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। बातचीत में बताया कि वह दोनों अच्छी दोस्त हैं और एक साथ ही स्कूल आती-जाती थीं। इसके अलावा क्लास रूम में भी साथ बैठकर पढ़ाई करती थीं। बताया कि उन्होंने कभी पढ़ाई को बोझ नहीं समझा, बल्कि एक दूसरे का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि उनका आगे भी इसी तरह साथ रहकर पढ़ाई करने का इरादा है। दिवांशी ने बताया कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीतिक विज्ञान की पढ़ाई करना चाहती हैं। इसके साथ सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हैं। जबकि नंदिता गुप्ता भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र की पढ़ाई के साथ आइएफएस की तैयारी करना चाहती हैं।