देहरादून : समरजहां हत्याकांड को लेकर पुलिस ने दावा किया है कि लिव इन में रहने वाले राकेश गुप्ता, उसकी पत्नी और बेटे ने सोची समझी साजिश के तहत सुपारी देकर कराई थी। पुलिस की पूछताछ में दवा कारोबारी के बेटे ने पूरी सच्चाई बयां की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने बताया कि कार्तिक गुप्ता ने सच कबूल करने में ज्यादा देर नहीं लगाई।
कार्तिक का कहना था कि पिता के अवैध संबंधों के चलते परिवार में झगड़ा था। समरजहां अब उसके पिता पर शादी और प्रापर्टी में आधा हिस्सा देने का दबाव बना रही थी, जिससे पिता भी दुखी थे। उसने माता-पिता की स्वीकृति के बाद उसने समरजहां की हत्या की योजना बनाई। पुलिस का दावा है कि सख्ती से पूछताछ करने पर राकेश और उसकी पत्नी सीमा ने भी साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। मुकदमे में धारा 120बी (आपराधिक षड्यंत्र) बढ़ाकर गुप्ता परिवार के तीनों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे ने बताया कि चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।