देहरादून। शहर के बाहरी हिस्सों से अतिक्रमण हटा रही नगर निगम की टीम ने चकराता रोड पर अभियान चलाया। घंटाघर से अभियान चलाते हुए टीम बल्लूपुर चौक तक गई और फुटपॉथ एवं सड़क पर सामान रखने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की। कार्रवाई का विरोध करते हुए कुछ जगह व्यापारियों ने हंगामा भी किया, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें पीछे धकेल दिया। हंगामे की वजह से चकराता रोड पर पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान टीम ने चार ट्रक माल जब्त किया।एक हफ्ते शहर के अंदरूनी इलाकों में अभियान चलाने के बाद नगर निगम टीम ने पिछले हफ्ते से बाहरी इलाकों में अतिक्रमण पर अभियान चलाया हुआ था। सवाल उठ रहे थे कि शहर में टीम बैकफुट पर है। इस वजह से टीम ने शहर के अंदर व्यस्ततम मार्ग चकराता रोड पर फुटपॉथ व सड़क पर हुए कब्जों के विरुद्ध कार्रवाई की शुरूआत की।घंटाघर से अभियान को शुरू करते हुए टीम चकराता रोड की तरफ बढ़ी और फुटपॉथ पर रखा दुकानदारों का माल जब्त करना शुरू कर दिया। घंटाघर से आगे चकराता रोड पर जिन लोगों ने फुटपॉथ पर अपने दुकान के बोर्ड आदि लगाए हुए थे, टीम ने उन्हें जब्त कर लिया।प्रभात सिनेमा और नटराज सिनेमा के आसपास सड़क के दोनों ओर फुटपॉथ खाली कराए गए। इसके बाद बिंदाल चौक पर सड़क के किनारे लगे फड़ ठेली वाले निगम टीम को देखकर भाग गए जबकि कुछ को जब्त कर निगम ने ट्रक में डाल दिया। इसी तरह किशननगर चौक से पहले और बाद में भी फुटपॉथ रख रखा सामान जब्त कर लिया।किशननगर चौक पर एक दुकानदार ने बोर्ड व सामान हटाने का विरोध करते हुए हंगामे की कोशिश की मगर निगम टीम ने सामान जब्त कर लिया। इसके बाद बल्लूपुर चौक से टीम वापस भी लौटी और कार्रवाई की। व्यापारियों ने जगह जगह विरोध कर अभियान रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर ली। अभियान में 15 हजार रुपये चालान के रूप में मौके पर वसूले गए।