जीएमवीएन के टूर पैकेज में शामिल होगी केदारनाथ की ध्यान गुफा

देहरादून। केदारनाथ धाम की ध्यान गुफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र की साधना के बाद गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के अफसर उत्साहित हैं। वजह यह कि देश के विभिन्न इलाकों से लोग गुफा के बारे में जानकारी मांग रहे हैं। इसे देखते हुए निगम ने गुफा की ऑन लाइन बुकिंग का निर्णय ले लिया है, साथ ही इसे टूर पैकेज में भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए अलग से स्टाफ तैनात करने की योजना बनाई जा रही है। गुफा में ठहरने के लिए एक दिन का शुल्क 990 रुपये रखा गया है और एक बार में अधिकतम तीन दिन की बुकिंग कराई जा सकती है।इस गुफा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत तैयार किया गया है। केदारनाथ मंदिर से महज 1.5 किलोमीटर दूर गुफा चौराबाड़ी ग्लेशियर को जाने वाले रास्ते पर है। पहाड़ी शैली में तैयार की गई गुफा के निर्माण पर साढ़े आठ लाख रुपये की लागत आई है।जीएमवीएन के महाप्रबंधक (पर्यटन) बीएल राणा ने बताया कि लोगों में इस कदर उत्साह है कि सिर्फ दो दिन में डेढ़ सौ से ज्यादा लोग गुफा के बारे में जानने को फोन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि गुफा को निगम अपने चार धाम यात्रा टूर पैकेज में शामिल करेगा। गुफा की ब्रांडिंग के लिए भी योजना बनाई जा रही है। इसके लिए योग महोत्सव आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा केदारनाथ में चार और गुफाओं को तैयार करने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। पीएम मोदी ने जिस गुफा में योग-साधना की वहां जाने का मन तो आपने बना ही लिया है। अब बात आती है इसमें खर्च कितना होगा। बता दें कि अगर आप इस गुफा को बुक करना चाहते हैं तो जीएमवीएन आपसे प्रतिदिन 990 रुपये किराया लेगा। इसके साथ ही यह भी बता दें कि कोई भी पर्यटक गुफा को 3 दिन से ज्यादा समय के लिए बुक नहीं करवा सकता। अगर आप चाहते हैं कि आप इससे ज्यादा समय तक इस गुफा में रहें तो आपको इसके लिए नए सिरे से अनुमति की औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ेगी। ध्यान रहे कि गुफा में एक समय में सिर्फ एक ही इंसान ध्यान लगाने जा सकेगा। एक बार बुकिंग हो जाने के बाद पैसा रिफंड नहीं किया जाएगा, भले ही आप गुफा में रहना चाहें या न चाहें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *