उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ राहत की बूंदाबांदी

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदली। अधिकांश स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी से लोगों ने राहत महसूस की। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है।लोकसभा चुनाव परिणाओं के दौरान सियासी सरगर्मी के बीच प्रदेश में पारे ने भी लोगों को बेहाल कर दिया। गुरुवार को रुड़की में इस सीजन का सर्वाधिक गर्म दिन रहा। यहां तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 42.8 रिकॉर्ड किया गया। वहीं, दून का पारा सामान्य से तीन डिग्री अधिक 37 डिग्री से अधिक रहा।सुहावने मौसम के लिए प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मसूरी और नैनीताल में तापमान 27 डिग्री से ऊपर रहा, जिससे सैलानियों ने दिन के समय होटल के कमरों से बाहर निकलने की जहमत नहीं उठाई। चारधाम में कही-कहीं हल्के बादलों से कुछ राहत जरूर रही, लेकिन निचले इलाकों में गर्मी ने लोगों को जीना मुहाल रखा।लगातार तीसरे दिन दून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 37.7 रहा। हालांकि, बीते मंगलवार की तुलना में (0.8 डिग्री सेल्सियस) कमी आई। गुरुवार को मसूरी का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक 27.6 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा।ऊधमसिंहनगर में झुलसा देने वाली गर्मी से लोग परेशान रहे यहां तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम के लिजाज से उत्तराखंड में शुक्रवार की सुबह राहत देने वाली रही। देहरादून, हरिद्वार, चमोली, अल्मोड़ा के कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं,  गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक के अन्य इलाकों में बादल छाए रहे।मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। देहरादून और मसूरी में कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान हवा की अधिकतम गति 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *