नई दिल्ली। पीएम मोदी का शपथ ग्रहण 30 मई को होना है। इस दौरान कई हस्तियों को न्योता भेजा गया है। इसी कड़ी में दक्षिण के मशहूर अभिनेता और मक्कल नीधि मियाम के प्रमुख कमल हासन को भी न्योता भेजा गया है। माना जाता है कि कमल हासन पीएम मोदी के आलोचक रहे हैं। दक्षिण के राज्यों में पैठ बिठाने को आतुर भाजपा ने इसके जरिए बड़ा संदेश देने की कोशिश की है।ज्ञात हो कि कमल हासन ने बीते दिनों तमिलनाडु के अरवाकुरिचि में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘मैं ऐसे स्वाभिमानी भारतीय हूं जो समानता वाला भारत चाहता हूं। मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं कि यह मुसलमान बहुल इलाका है, बल्कि मैं यह बात गांधी की प्रतिमा के सामने बोल रहा हूं। आजाद भारत का पहला उग्रवादी हिन्दू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है। वहीं से इसकी (उग्रवाद) शुरुआत हुई।’ कमल हासन के इस बयान को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा। यहां तक कि मद्रास हाई कोर्ट ने भी उनको फटकार लगाई थी।