देहरादून। जौनसार बावर क्षेत्र के एक तहसील की नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने दून अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। चिकित्सकों के अनुसार, जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं। वहीं, पुलिस ने अब बच्चे और आरोपित सेना के जवान के डीएनए के मिलान की भी तैयारी शुरू कर दी है।हालांकि, आरोपित सेना के जवान को कैंट पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। देर शाम कैंट कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी को परिजनों ने दून महिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसे प्रसव पीड़ा हो रही थी। देर रात उसकी डिलीवरी कराई गई। किशोरी ने बालक को जन्म दिया।किशोरी ने अस्पताल स्टाफ को बताया कि कुछ समय पहले उसकी जान पहचान सेना में तैनात एक व्यक्ति से हुई। दोनों में प्रेम-प्रसंग हो गया। आरोप है कि उसने नाबालिग से शादी भी कर ली, लेकिन कुछ दिनों बाद ही उसने नाबालिग को छोड़ दिया। यह बच्चा उसी का है।इंस्पेक्टर कैंट नदीम अतहर ने बताया कि प्रकरण की जानकारी मिली है। आरोपित सेना के जवान संदीप पुत्र स्व. सुख बहादुर निवासी इंद्रा उद्यान मार्ग पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। मुकदमे से संबंधित कागजात उसकी यूनिट को भी भेज दिया गया है।करीब तीन माह पूर्व जौनसार बावर क्षेत्र की एक लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके पिता मानसिक रूप से कमजोर हैं और मा एक मामले में जेल में हैं। इस कारण वह करीब आठ माह पहले देहरादून में अपनी बहन के घर चली गई। वहां, सहेली के जरिये विकासनगर निवासी एक व्यक्ति से मुलाकात हुई। उसने बताया कि वह सेना में है।तब जवान ने उसका फोन नंबर ले लिया और रोज उससे फोन पर बातें करने लगा। कुछ दिन बाद जवान उसे घुमाने के लिए मसूरी ले गया। जहा उसे शादी का झासा देकर शारीरिक संबंध बनाए। देहरादून आने पर जवान ने उससे शादी की। दस रुपये के स्टाप पर शादी का शपथ पत्र बनाया।शादी के बाद जवान ने किशननगर में किराये का कमरा लिया और दो माह तक उसके साथ रहा। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। तब जवान ड्यूटी पर जाने की बात कहकर उसे कमरे में छोड़कर चला गया।एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती ने सोमवार रात अस्पताल पहुंचकर नाबालिग के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को नाबालिग के उपचार में जरा भी लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। रात करीब एक बजे नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया।अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, बच्चे को जन्म देने वाली नाबालिग एवं उसका बच्चा बिल्कुल स्वस्थ हैं। दोनों को एक ही वार्ड में रखा गया है। नाबालिग के साथ उसकी मौसी, बहन और अन्य परिजन हैं। नाबालिग पिछले कुछ दिनों से कैंट थाना क्षेत्र के एक इलाके में अपनी रिश्तेदारी में रह रही है।