रुड़की। धनौरी पुल के पास सब्जी कारोबारियों से लूट करने वाले छह बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटी गई रकम और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है। बदमाशों में शामिल एक आरोपित नाबालिग है। इन्होंने सहारनपुर और झबरेड़ा में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था। इनके आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है। सिविललाइंस कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि कलियर थाना क्षेत्र के सोहलपुर गांव निवासी मेनपाल और सचिन सब्जी कारोबारी हैं। गुरुवार की रात करीब 12 बजे दोनों ऋषिकेश से सब्जी बेचकर घर आ रहे थे। धनौरी पुल के पास दो बाइक सवार छह बदमाशों ने मारपीट कर इनसे साढ़े तीन हजार की नकदी लूट ली थी। इसके बाद आरोपित फरार हो गए थे।
शुक्रवार को कारोबारी मैनपाल ने कलियर थाने में डकैती का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी थी। शुक्रवार की रात को पुलिस को सर्विलांस से बदमाशों की लोकेशन योगाग्राम तिराहा, औरंगाबाद रोड पर होने की मिली थी। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करके वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को एक बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन युवक सकपका गए। आरोपित वहां से भाग निकलते ही इससे पहले ही आरोपितों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम मनीष निवासी दुगचाड़ी देवबंद, नितिन और रोहित निवासी चौंदाहेड़ी, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर उप्र बताए। आरोपितों ने सब्जी कारोबारियों से लूट की बात कबूली। साथ ही बताया कि उनके तीन और साथी बाइक पर आ रहे है। कुछ देर बाद बाइक पर आ रहे इनके तीन साथी राजनीकांत, निवासी दुगचाड़ी कोतवाली देवबंद, आकाश और एक नाबालिग आरोपित निवासी चौंदाहेड़ी, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर उप्र को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से लूटी गई साढ़े तीन हजार की रकम और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि मनीष और रजनीकांत सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करते है। मनीष और रजनीकांत का आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। जबकि अन्य चार बदमाशों ने सहारनपुर में एक और झबरेड़ा में लूट की दो घटनाएं की थी।