रुड़की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) शोधार्थी छात्रावास के कमरे में सुसाइड नोट छोड़कर लापता हो गई। सुसाइड नोट में मनमाफिक जगह शादी न होने पर ऐसा कदम उठाने की बात लिखी गई है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की में श्रीनगर कॉलोनी, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार निवासी अनुपमा (29 वर्ष) पुत्री अनिल केमिकल विभाग में शोध कर रही है। शोधार्थी परिसर स्थित कस्तूरबा भवन के छात्रावास में रहती है। शुक्रवार दोपहर तक जब अनुपमा हॉस्टल में नहीं दिखी तो अन्य शोधार्थियों ने उसकी तलाश की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मामले की जानकारी आइआइटी के अधिकारियों को दी गई। छात्रावास स्थित उसके कमरे की तलाशी ली गई। जहां पर एक सुसाइड नोट मिला। आनन-फानन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी मौके पर जाकर मामले की जांच की। पुलिस आइआइटी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह अपनी पसंद से शादी करना चाहती थी, लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों के चलते ऐसा नहीं हो सका। इसलिए वह सुसाइड करने जा रही है। यह सुसाइड नोट उसने अपने मम्मी-पापा और भाई छोटू को संबोधित करते हुए लिखा गया है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि फुटेज की जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।