8000 स्टोरों में उपलब्ध होगा ‘रियलमी’

-रियलमी सी2 ऑफलाईन बाजारों में लॉन्च होगा
देहरादून। भारत में नं. 1 स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज घोषणा की कि रियलमी सी2-‘‘देश का रियल च्वाईस’’ पूरे देश में 8000 स्टोरों पर ऑफलाईन बिकेगा। ऑफलाईन स्टोरों पर यह वैल्यू किंग स्मार्टफोन 15 जून, 2019 से बिकना शुरू होगा। यह स्टाईलिश डिवाईस 2जीबी रैम $ 16 जीबी रोम, 2 जीबी रैम $ 32 जीबी रोम और 3 जीबी रैम $ 32 जीबी रोम वैरिएंट्स में 5999 रु. के शुरुआती मूल्य से मिलेगी। 2 जीबी रैम $ 32 जीबी रोम और 3 जीबी रैम $ 32 जीबी रोम 15 जून, 2019 से और 2 जीबी रैम $ 16 जीबी रोम वैरिएंट जुलाई से ऑफलाईन स्टोरों पर मिलना प्रारंभ होगा। रियलमी सी2 पूरे देश में 8000 स्टोरों पर मिलेगा, जिनमें 140 स्टोर उत्तराखंड में हैं। रियलमी के आज तक भारत में 283 सर्विस सेंटर हैं। उत्तराखंड में 4 सर्विस सेंटर हैं। रियलमी ग्राहकों को ज्यादा प्रभावशाली सेवाएं प्रदान करने के लिए भारत में बाजार की बढ़ती पहुंच के साथ अपने सेवा नेटवर्क का विस्तार करने की योजना भी बना रहा है। रियल मी इंडिया की प्रोडक्ट मैनेजर, निधि भाटिया ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को अपने उत्पादों का टच एवं फील देने के लिए ऑफलाईन विस्तार कर रहे हैं। हम ग्राहकों को अपने उत्पादों में पॉवर और स्टाईल का संगम प्रदान करना चाहते हैं। इस विस्तार के बारे में माधव शेठ, चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया ने कहा, ‘‘रियलमी सी2 के लिए ग्राहकों की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए हम यह डिवाईस अपने ऑफलाईन स्टोरों पर भी उपलब्ध करा रहे हैं। शुरु में यह डिवाईस फ्लिपकार्ट.कॉम और हमारी ऑफिशियल वेबसाईट पर मिलती थी और हमने इस डिवाईस के लिए बहुत जबरदस्त प्रतिक्रिया दर्ज की। हम अपनी प्रतिबद्धता पूरी करते हुए अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ ग्राहक अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। वैल्यूकिंग रियलमी सी2 में 6.1 इंच की एचडी$ ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन है, जो वीडियो देखने या गेम खेलने का बहुत रोचक अनुभव देती है। एचडी$ स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 स्क्रीन की मजबूती बढ़ा देता है। पेंटिंग एवं पर्ल शाईनिंग कणों की 3 लेयर के साथ डायमंड कट डिज़ाईन प्रकृति के परिवर्तनकारी प्रभाव, जैसे आकाश, तारों भरी रात या तरंगयुक्त पानी को प्रदर्शित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *