देहरादून । सस्ते में बीस लाख डॉलर देने के बदले हुई दो लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने औरंगाबाद के गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सदस्यों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं, जो पुरुष सदस्यों की मां चाची बन कर ठगी के शिकार लोगों से मिलकर डील फाइनल करने में मदद करती थी।
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बीते दिनों हुई वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि गैंग दिल्ली से करेंसी एक्सचेंज के बदले डॉलर खरीदता था और उसे लोगों को दिखाकर बताता था कि उनकी मां चाची या कोई किसी अंग्रेज या बड़े रईस ज्यादा के घर नौकरी करते हैं। उन्हें वहां यह ढेर सारे डालर मिले हैं। जिनको वह बेचना चाहते हैं। इस झांसे में देहरादून के नरेश शर्मा और दीवान बोरा आए थे। दोनों से दो दो लाख की ठगी इस गैंग ने की थी। गैंग के दो सदस्य अब भी फरार हैं। आरोपितों के पास से डॉलर और रद्दी के टुकड़े से बनाए गए डालर के बंडल भी बरामद हुए हैं।