देहरादून। उत्तराखंड में काशीपुर के एमपी मेमोरियल अस्पताल ने अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत फर्जी तरीके से क्लेम हासिल करने के लिए हदें पार कर दी। अस्पताल ने क्लेम के लिए यह तक ध्यान नहीं रखा कि उसकी बेड क्षमता कितनी है। एक मरीज को एक ही दिन में दो बार डायलिसिस भी करा दिया। जांच में एक के बाद एक कारनामे सामने आए तो अस्पताल की सूचीबद्धता निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। अस्पताल प्रबंधन को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया है। उत्तराखंड स्वास्थ्य अभिकरण के अध्यक्ष दीलीप कोटिया ने बताया कि काशीपुर का एमपी मेमोरियल अस्पताल एक बड़ा अस्पताल है। यहां प्रतिदिन आसपास ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य से भी लोग इलाज कराने आते हैं। लेकिन, अटल आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध होने के बाद इस अस्पताल ने ज्यादातर गोल्डन कार्ड धारकों का ही इलाज करना दर्शाया है। सबसे पहले अस्पताल के इसी काम को संदेह के घेरे में रखकर जांच की गई। इसमें पाया गया कि अस्पताल ने सूचीबद्ध होने के बाद 22 मरीजों का योजना की अनुमति के बिना ऑपरेशन कर दिया।