ऐसा क्या हुआ कि विदेशी बोला – हम कभी भारत नहीं आएंगे

नोएडा। भारत के बारे में सुना था कि यहां के लोग अच्छे व मिलनसार हैं और लोगों का दुख दर्द समझते हैं। यहां विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं हैं तथा सस्ता इलाज मिलता है। यही सोचकर अपना घर गिरवी रखकर व सोशल मीडिया साइट फेसबुक, ट्विटर से चंदा जुटाकर मैं यहां अपने भाई का लिवर ट्रांसप्लांट कराने आया था, लेकिन अब सब बर्बाद हो गया है। बदमाशों ने 30 हजार डॉलर छीन लिए। स्थानीय पुलिस प्रशासन मदद नहीं कर रहा और अस्पताल प्रबंधन ने बिना फीस लिवर ट्रांसप्लांट करने से मना कर दिया है। मेरा भाई जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है और हम सब असहाय हैं। हमें बिना इलाज के ही लौटना होगा। अब कभी भारत नहीं आएंगे। पुलिस पूछताछ के बाद दैनिक जागरण संवाददाता ने जब इराक के किरकुक शहर के निवासी फारिस सबीब तलब से बात की तो कुछ इस तरह उनका दर्द छलका। बताया कि 13 जुलाई को अदनान सबीब तलब जेपी अस्पताल में जौहरी फार्म हेल्थ एजेंट के जरिये ट्रांसप्लांट से पहले विभिन्न प्रकार की जांच के लिए भारत पहुंचे। फारिस तीन अन्य परिजन के साथ 17 जुलाई को सुबह छह बजे भारत पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद से जेपी फर्म का एजेंट अब्दुल वारिस उन्हें जेपी अस्पताल लेकर आया। यहां पहुंचने के बाद अस्पताल के डॉक्टर अभिदीप चौधरी ने करीब 15 दिन में ट्रांसप्लांट हो जाने की बात बताई थी, लेकिन अब सब समझ नहीं आ रहा क्या करें। बिजली का व्यवसाय करने वाले पिता की इतनी हैसियत नहीं है कि वह 15 दिनों में पैसा जुटा सकें। इसलिए अब खाली हाथ अपने देश वापस जाना होगा। प्राथमिक जांच में पुलिस को पीड़ित के ट्रांसलेटर अब्दुल वारिस पर शक है। विश टाउन चौकी प्रभारी दिनेश सोलंकी ने बताया कि पीड़ित व ट्रांसलेटर को करीब पांच घंटे तक आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई है। चूंकि पीड़ित अरबी व कुर्दिश भाषा बोलता है। इसलिए पूछताछ में दिक्कत हुई है। ट्रांसलेटर के जरिये मामले को समझने की कोशिश की जा रही हैं। कई बार दोनों के बयान में विरोधाभास मिला है। मामले को अच्छी तरह से समझने के लिए बाहर से दूसरा ट्रांसलेटर बुलाया जाएगा। जांच में गुरुग्राम के आरटीजीएस अस्पताल के बाहर दो दिन पहले इसी फर्म के एक अन्य इराकी नागरिक और उसके ट्रांसलेटर से साढ़े 12 हजार रुपये की लूट हुई थी। इसलिए ट्रांसलेटर रखने वाली फर्म से पूछताछ की जाएगी। जेपी अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक हर माह 30 से अधिक विदेशी नागरिकों के किडनी, लिवर ट्रांसप्लांट होते हैं। इनमें सबसे ज्यादा इराक, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, सीरिया, बहरीन, कतर, सऊदी अरब, ओमान व अन्य खाड़ी देशों से लोग अंग प्रत्यारोपण व गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आते हैं। प्रतिदिन 150 से अधिक विदेशी मरीज व तीमारदार अस्पताल में मौजूद रहते हैं। तीमारदार के रहने के लिए गेस्ट हाउस बना है। जिसमें 100 से अधिक मरीज व तीमारदारों के ठहरने की व्यवस्था है। सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल परिसर के अंदर व मुख्य द्वार के बाहर कैमरे लगे हैं। सभी मरीजों के सात एक ट्रांसलेटर रहता है, जो इलाज के लिए मरीज की मदद करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *