सीमा के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त, प्लेन में सवार 3 लोगों की मौत

बर्लिन। ऑस्ट्रिया में शुक्रवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया। यहां जर्मनी की सीमा के पास 3 लोगों की प्लेन क्रैश में मौत हो गई। ऑस्ट्रियाई अधिकारियों का कहना है कि जर्मनी की सीमा के पास आल्प्स की पहाड़ियों में एक छोटा हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन लोग मारे गए हैं। ऑस्ट्रियाई पुलिस ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी डीपीए को बताया कि गुरुवार शाम दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान अभी भी स्पष्ट नहीं थी। विमान स्थानीय समय के अनुसार लगभग 5:30 बजे (1530 GMT) लेउमाच शहर के पास के पहाड़ों में गया, गार्मिस्क-पार्टेनकिर्चेन के जर्मन रिसॉर्ट से दूर नहीं, लगभग 2,300 मीटर (7,500) की ऊंचाई पर एक चट्टान के चेहरे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान पूरी तरह जल गया था और यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि यह प्लेन कहां का था और कहां जा रहा है ? पिछले हफ्ते ही स्वीडन में भी एक ऐसा ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। स्वीडन के उत्तर स्थित उमिया हवाई अड्डे पर एक हल्का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी। समाचार एजेंसी एसवीटी ने बताया कि उमिया हवाई अड्डे के रनवे के दक्षिणी छोर पर एक हल्का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *