दिल्ली पब्लिक स्कूल में विद्यालयी अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया

देहरादून। राजधानी में दिल्ली पब्लिक स्कूल के सत्र 2019-20 के लिए चुने गये छात्र प्रतिनिधियों की नियुक्ति हेतु ‘विद्यालयी अलंकरण समारोह ‘का आयोजन किया गया। समारोह का प्रारम्भ मुख्य अतिथि निवेदिता कुकरेती (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून) को स्वागत स्वरुप पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के सभागार में मुख्य अतिथि और विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्रों ने गणेश वन्दना प्रस्तुत की। साथ ही छात्रों को पदानुसार ईमानदारी, तटस्था एवं पद की गरिमा के अनुसार अपने कर्तव्य पूर्ण करने की शपथ दिलवाई गई। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने नव निर्वाचित छात्रों को बधाई दी और कहा कि विद्यालय सदैव ही विदयार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर प्रयासरत है। परन्तु विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए यथाशक्ति सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और पद की गरिमा का सम्मान बनाए रखने के लिए जिम्मेदारी को निभाना चाहिए। मुख्य अतिथि ने छात्रों को सम्बोधित किया औरं नव निर्वाचित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल के नागरिक हैं। विद्यालय छात्र परिषद में हैड बाॅय दिव्यांश घिल्डियाल को तथा हैड गर्ल साम्भवी ममगाँई, अध्यक्ष छात्र काउंसिल तेजस्व रिज्याल व नंदिनी बिष्ट, सांस्कृतिक सचिव विकास जगवान व ईनाक्षी बिष्ट, खेल कप्तान आर्यन मेहन्दीरत्ता व अफशाँ सेख, अंग्रेजी सम्पादक अनुष्का बम्फाल, हिन्दी सम्पादक नेहा रावत, अध्यक्ष एम॰यू॰एन॰ भवजोत तथा सचिव आर्यन भट्ट के साथ-साथ विद्यालय के सभी छः सदनों के कप्तानों को भी शपथ दिलवाई गई कायक्रम के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक बृजेश पालिवाल ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *