देश का स्वास्थ्य ठीक करने का लक्ष्य, आयुष सेंटर की शुरुआत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह आयुष मंत्रालय के एक कार्यक्रम में शिरकत की। केंद्र सरकार ने देशभर में 12500 आयुष सेंटर बनाने का लक्ष्य रखा है, जिनमें से 10 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन आज किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि इसी साल 4000 आयुष सेंटर शुरू हो जाएंगे।प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष और योग Fit India Movement के दो महत्वपूर्ण पिलर हैं। ज्ञात हो कि गुरुवार 29 अगस्त को ही पीएम मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट की भी शुरुआत की है। उन्होंने दुनिया को भारत की देन योग की तारीफ करते हुए कहा कि आज योग Wellness के साथ दुनिया को भारत के साथ जोड़ने का माध्यम बन रहा है। यानी योग की अब नई परिभाषा निकलकर आई है।पीएम मोदी ने कहा, ‘योग शरीर, मन, बुद्धि आत्मा को तो जोड़ता था, अब योग दुनिया को भी जोड़ता है। आज हम देखते हैं कि जिस भोजन को हमने छोड़ दिया, उसको दुनिया ने अपनाना शुरू कर दिया है। जौ, ज्वार, रागी, कोदो, सामा, बाजरा, सांवा, ऐसे अनेक अनाज कभी हमारे खान-पान का हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन अब ये सब चीजें हमारी थालियों से गायब हो गई हैं।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *