डीएम तथा एसएसपी ने लिया अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र से आषीर्वाद

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज से भेंटवार्ता करने पहुंचे जिला अधिकारी दीपेंद्र चैधरी व एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने श्रीमहंत नरेंद्र गिरी का आषीर्वाद लिया। भेंटवार्ता के दौरान श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि महाकुंभ मेला नजदीक है।  उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले से पूर्व सत्यापन अभियान को भी तेजी से लागू कराया जाए। जिससे महाकुंभ मेले में किसी भी प्रकार का विघ्न उत्पन्न ना हो। जिला अधिकारी दीपेंद्र चैधरी से उन्होंने कहा कि लगातार राज्य के मुख्यमंत्री व मेला अधिकारियों से भी कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर समय समय पर मंथन किया जा रहा है। मेले की व्यवस्थाओं में तेजी लायी जाए। जिससे बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धालुओं को अनावष्यक परेषानियों का सामना ना करना पड़े। जिला प्रषासन का दायित्व बनता है कि वह महाकुंभ मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से लागू कराने में अपना सहयोग प्रदान करे। महाकुंभ मेला करोड़ों हिंदुओं की आस्था का पर्व है। हरिद्वार धर्मनगरी में होने वाले धार्मिक क्रियाकलापों का महत्व स्वयं ही बढ़ जाता है। अधिकारियों की जिम्मेदारियां बढ़ना भी स्वाभाविक है। भंेंटवार्ता के दौरान जिला अधिकारी दीपेंद्र चैधरी ने कहा कि संतों की महान कृपा दृष्टि से बिगड़े काम भी बन जाते हैं। संत महापुरूषों के सहयोग से महाकुंभ मेला भी सकुषल संपन्न होगा। राज्य के आला अधिकारियों से भी समय समय पर वार्तालाप किया जा रहा है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कुंभ क्षेत्र में अतिरिक्त लागू कराए जाएंगे। हरकी पैड़ी सहित सभी पौराणिक सिद्धपीठों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है। बड़े पैमाने पर संबंधित थाना क्षेत्रों में सत्यापन अभियान भी जोरो शोरो से चलाया जा रहा है। इस अवसर पर एसपी सिटी कमलेष उपाध्याय, एसडीएम कुसुम चैहान, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोष्यारी, पूर्व विधायक अंबरीष कुमार, शैलेष कुमार, श्रीमहंत रामरतन गिरी, महंत डोगर गिरी, महंत अंबिका पुरी आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *