देहरादून। आरडी इंटरनेशनल एंड प्रोडक्शन ने गिटार , ड्रास और मॉडलिंग एकेडमी का शुभांरभ किया। सोमवार को आईटीबीपी रोड स्थित सनपार्क इन होटल में बतौर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनुप कॉल और सेफरन लीफ हॉस्पीटेलीटी के निदेशक विनोद श्रीवास्तव ने रिबन काट कर एकेडमी की शुरूआत की। अनुप कॉल ने एकेडमी के संचालन की प्रंशसा करते हुए प्रयास को सही बताया. इस दौरान जानकारी देते हुए आरडी इंटरनेशनल प्रोडक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि इस एकेडमी में सभी आयु वर्ग के लोग प्रशिक्षण ले सकेंगे. बताया कि यहां प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षकों को एक अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा। साथ ही यहां से सीखने वाले सभी वर्ग के लोगों को सीरियल में काम करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही इसमें प्रशिक्षण देने के लिए विशेष ट्रैनर रखे गए है। यह एक प्रयास है जिससे प्रतिभाओं को मौका मिल सके। उन्होंने बताया कि इंटीट्यूट में प्रोफेशनलिस्ट टीर्चस ट्रैनिंग देेंगे। इस दौरान एनआरआई बदर्स, संकेत गुप्ता भी मौजूद थे। दीपक सक्सेना ने बताया कि मॉडलिंग की ट्रैनिंग अमन कुमार और शीर्या सरकार देंगे। इसके साथ ही गिटार व डांस की ट्रैनिंग संकेत गुप्ता देंगे।
—-
जनवरी 2020 में होगा दून हाउस (उत्तराखंड बिग बॉस)
देहरादून। आरडी इंटरनेशनल एंड प्रोडक्शन के डायरेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि दून में रियलटी शो के तौर पर बिग बॉस का आयोजन किया जाएगा। जनवरी 2020 के आखिरी हफ्ते में होने वाले इस रियलटी शो बेहद ही रोमाचक होगा। दून के युवा इसको लेकर काफी रोमांचित हैं। इस शो का नाम दून हाउस के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए ऑडिशन भी शुरू हो गए है।