नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने भारतीय बाजार में लंबे इंतजार के बाद Realme X2 को लॉन्च कर दिया है। Realme XT 730G प्रोसेसर पर पेश किया गया यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। इसके साथ ही कंपनी ने Realme Buds Air और Realme Paysa को भी भारत में लॉन्च किया है। Realme X2 भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा और इसकी शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है। फोन की सेल 20 दिसंबर से शुरू होगी और इसके साथ कई ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है। Realme X2 को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसमें 4जीबी + 64जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये, 6जीबी + 128जीबी मॉडल की कीमत 18,999 रुपये और 8जीबी + 128जीबी मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। यह फोन ग्रीन, व्हाइट और पर्ल ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन की सेल 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे Flipkart पर उपलब्ध होगा।