नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लिए गए दिल्ली सरकार के फैसले को दूरगामी परिणाम देने वाला बताया जा रहा है। आने वाले कुछ समय में इलेक्ट्रिक वाहनों से दिल्ली में प्रदूषण से तो कम होगा ही साथ ही यह दिल्ली एवं एनसीआर के लोगों को रोजगार भी देगा। बता दें कि दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2019 में न सिर्फ सब्सिडी देने की बात कही गई है, बल्कि ये भी तय किया गया है कि निजी स्तर पर चार्जिग स्टेशन बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसमें लगने वाले सभी उपकरणों की खरीद के लिए बिजली आपूर्ति कंपनियों के जरिए विशेष प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा भवन उपनियम के नियमों में बदलाव किया जाएगा। हाउसिंग सोसाइटी में बनने वाली पार्किंग में 20 फीसद पार्किग जगह ई-वाहनों के लिए चिन्हित होंगी, वहां चार्जिग स्टेशन बनाएं जाएंगे। अपने घर या कार्यस्थल पर कोई भी चार्जिग स्टेशन बिजली कंपनी के लिए जरिए लगवा सकेगा।