न्यूयॉर्क। छुट्टियों के मौसम का ताल्लुक अक्सर हमारे खान-पान और जश्न से जुड़ा होता है। हालांकि, हालिया अध्ययन बेहद चौंकाने वाला दावा करता है। इसके अनुसार, जो लोग खान-पान को लेकर अधिक सचेत या फिर संयमित भोजन करते हैं और दूसरे जो खा रहे है, उसे वे साझा नहीं कर सकते, तो उनमें अकेलेपन का खतरा अधिक होता है। सात अध्ययनों और नियंत्रित प्रयोगों के आधार पर अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि एलर्जी, स्वास्थ्य कारणों, धार्मिक या सांस्कृतिक वजहों से संयमित या नियंत्रित भोजन करने से बच्चों और वयस्कों दोनों में अकेलापन बढ़ता है। यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर कैटलीन वूली ने बताया, ‘अगर कोई लोगों के बीच मौजूद रहने के बावजूद मनाही के कारण उनके साथ खाना साझा नहीं करने की वजह से खुद को कटा हुआ महसूस करते हैं।’