देहरादून: स्मार्ट सिटी के तहत पलटन बाजार के कायाकल्प का काम शनिवार से शुरू होगा। मेयर सुनील उनियाल गामा स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्य का विधिवत शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को नगर निगम में देहरादून स्मार्ट सिटी लि. के प्रेजेंटेशन के दौरान दी गई।
इससे पहले पलटन बाजार के व्यापारियों ने कहा कि बीते 11 दिसंबर को व्यापारियों को सूचना दिए गए पलटन बाजार सौंदर्यीकरण कार्य का पूजन किया गया। जिस पर व्यापारियों ने मेयर सुनील उनियाल गामा से पूजन के बाद काम शुरू करने की मांग की। वहीं, व्यापारियों ने पलटन बाजार में दोपहिया वाहन की आवाजाही बंद न करने की मांग की, जिस पर मेयर ने राहत का आश्वासन दिया।
देहरादून स्मार्ट सिटी लि. के अधिकारियों ने बताया कि 13.10 करोड़ रुपये से पलटन बाजार का रूप-रंग बदला जाएगा। वहीं, पलटन बाजार के एंट्रेंस को सुंदर लुक दिया जाएगा। सड़क के दोनों ओर फुटपाथ का लेवल बराबर रखा जाएगा। वहीं, सीएनआई स्कूल के पास हॉकर जोन बनाया जाएगा। इसके साथ ही कोतवाली के पास भी पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा एक्सट्रा पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी।