08 बजे रात से सुबह आठ बजे तक धनराशि निकालने से पहले पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी नंबर आएगा, ओटीपी नंबर डालने के बाद ही निकलेगी धनराशि
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक जनवरी से एटीएम से नगदी आहरण के नियम में बदलाव करने जा रहा है। एटीएम से धनराशि निकालने पर आपको ओटीपी नंबर डालना होगा तभी धनराशि निकल सकेगी। एटीएम में होने वाले फ्राड को रोकने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने यह कदम उठाया है। यदि आप एसबीआई के डेबिट कार्ड से उनके ही एटीएम से रात आठ से सुबह आठ बजे तक पैसा निकालते हैं तो आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को डालने के बाद ही एटीएम से पैसा निकलेगा।
बैंक यह व्यवस्था दस हजार या उससे अधिक की धनराशि निकालने पर लागू कर रहा है। स्टेट बैंक आफ इंडिया के अधिकारियों के अनुसार एटीएम में जालसाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं। घटनाओं का अध्ययन करने पर पता चला कि 65 प्रतिशत फ्राड की घटनाएं रात में ही होती हैं। बता दें कि कुमाऊं में 325 एटीएम हैं और 25 लाख डेबिड कार्ड धारक हैं।