देहरादून: नव वर्ष से एक दिन पहले थर्टी फर्स्ट पर बाहरी राज्यों और अन्य जिलों से बड़ी संख्या में पर्यटकों के देहरादून और मसूरी पहुंचने की संभावना के मद्देनजर दून पुलिस ने यातायात व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के दावे किए हैं। इसके लिए चिह्नित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने इसकी समीक्षा की है। एसपी सिटी श्वेता चौबे और एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य ने भी सोमवार को भी मातहतों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। थर्टी फर्स्ट पर संपूर्ण नगर क्षेत्र देहरादून को पांच जोन और 11 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में प्रभारी अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक और सेक्टर में प्रभारी अधिकारी संबंधित थानाध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षक को नियुक्त किया गया है। जोन प्रथम में थाना कोतवाली व वसंत विहार, जोन द्वितीय में थाना डालनवाला व राजपुर, जोन तृतीय में पटेलनगर व क्लेमेंटटाउन, जोन चतुर्थ में थाना प्रेमनगर, मसूरी व कैंट और जोन पांच में थाना नेहरू कॉलोनी व रायपुर को रखा गया है। सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर समुचित पुलिस प्रबंध करते हुए शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।