भारतीयों में पॉर्न देखने की लत बढ़ रही है. ये लत अमेरिकी लोगों से भी ज्यादा है. जैसे-जैसे स्मार्टफोन और मोबाइल की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे पॉर्न देखने की चाहत भी. एडल्ट एंटरटेनमेंट वेबसाइट पॉर्नहब की ‘इयर इन रिव्यू’ रिपोर्ट के अनुसार भारत में मोबाइल और स्मार्टफोन्स पर पॉर्न देखने वालों में 3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. पॉर्न देखने वालों की संख्या में यह बढ़ोतरी सिर्फ पिछले दो सालों में हुई है.
पॉर्नहब की रिपोर्ट को माने तो 2017 में भारत में मोबाइल और स्मार्टफोन्स पर 86 फीसदी लोग पॉर्न देखते थे. लेकिन 2019 में इनकी संख्या 89 फीसदी हो गई. यानी सिर्फ दो साल में ही 3 फीसदी का इजाफा हो गया है. वह भी तब जब सरकार ने 300 से ज्यादा पॉर्न वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगा रखा है.
भारत के बाद आता है अमेरिका का नंबर
मोबाइल और स्मार्टफोन्स पर पॉर्न देखने के मामले में भारत के बाद दूसरे नंबर पर है दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका. यहां 81 फीसदी लोग पॉर्न देखते हैं. इसके बाद 79 फीसदी लोगों के साथ तीसरे नंबर ब्राजील है. यूरोपीय देश 74 प्रतिशत के साथ चौथे और जापान 70 फीसदी के साथ पांचवें नंबर पर है.