देहरादून। राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करने, असुरक्षित दशा में वाहन खड़ा करना, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करना आदि बिंदुओं को मद्देनजर रखते हुए चैकी ढालवाला और टिहरी गढ़वाल ट्रैफिक पुलिस इंटरसेप्टर ने संयुक्त अभियान चलाया।
प्रभारी निरीक्षक थाना मुनी की रेती के के नेतृत्व में गठित टीम चैकी प्रभारी ढालवाला उप निरीक्षक विनोद कुमार और ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर अनिल नेगी के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करने वाले दुकानदारों ठेली वालों राष्ट्रीय राजमार्ग पर असुरक्षित दशा में वाहन खड़ा करने वाले वाहन स्वामियों पर पुलिस एक्ट में 7 चालान कर रुपए 70000- वसूल किए। साथ ही अतिक्रमण करने वाली ठेलियों से पुलिस एक्ट में 18 चालान कर 4500- वसूल किए और असुरक्षित दशा में वाहन को खड़ा करने वाले पांच वाहन के कोर्ट में चालान कर और नकद संयोजन में 10 चालान कर 5000-वसूल किए। चैकी प्रभारी ढालवाला उप निरीक्षक विनोद शर्मा ने बताया कि भविष्य में समय-समय पर ऐसे संयुक्त अभियान चलाए जाएंगे ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करने वाले व्यक्तियों पर शिकंजा कसा जा सके।