हल्द्वानी में घास लेने गई एक महिला को गुलदार ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। वहीं भीमताल थाने में तैनात कांस्टेबल की आज सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पहली घटना में हल्द्वानी के कालाढूंगी के वार्ड नं दो निवासी महिला पार्वती देवी अपनी बहू हेमा पांडेय के साथ कनियाबेल जंगल में घास लेने गई थी। दोपहर के समय अचानक उन पर गुलदार ने हमला कर दिया। बहू के शोर मचाने पर गुलदार महिला को घायल कर जंगल में भाग गया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया। हमले में महिला के सिर में गंभीर चोट लगी है। भीमताल थाने में तैनात कांस्टेबल चेतन गंगवार (26 वर्ष) को आज लालकुआं उत्तरायणी मेले में ड्यूटी करनी थी। ड्यूटी के लिए चेतन सोमवार रात बाइक पर सवार होकर लालकुआं के लिए निकला। यहां सुभाष नगर के पास बैरियर से चेतन की बाइक टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चेतन को उपचार के लिए एसटीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 2006 बैच का सिपाही चेतन करीब 10 माह से भीमताल में तैनात था। अपने पीछे चेतन पत्नी रीना, बेटे जीवांश और बेटी निहारिका को छोड़ गया है। चेतन का भाई पवन भी मंगलपड़ाव चौकी में सिपाही है और पिता अयोध्या प्रसाद पुलिस विभाग से रिटायर हैं। चेतन का अंतिम संस्कार किच्छा स्थित श्मसान घाट में किया जाएगा। वहीं कुमाऊं के ही एक मामले में पति की नौकरी छूटने से सदमे में आई महिला की मौत हो गई है। पति स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत थे।