स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों के मद्देनजर पुलिस ने कई एजेंसियाें के साथ माथापच्ची करने के बाद नया ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया। खास बात यह है कि गांधी पार्क के चारों तरफ वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी। पुलिस के सामने अब प्लान को अमलीजामा पहनाने की चुनौती है। घंटाघर से राजपुर रोड पर यातायात वन-वे रहेगा, जबकि राजपुर रोड से आने वाला यातायात घंटाघर के बजाय ओरियंट चौक के रास्ते शहर में प्रवेश करेगा। इस प्लान से लोगों को 900 मीटर अतिरिक्त चलना पडे़गा। यह पूरा रास्ता ट्रैफिक लाइट से मुक्त होगा। हालांकि अभी यह पूरी तरह साफ नहीं है कि नया ट्रैफिक कब से लागू होना है। पुलिस पहले रविवार को ट्रायल कर यह जानना चाहती है कि यातायात संचालन में किस तरह के अवरोध सामने आते हैं।