लखनऊ : धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव व हमला करने के मामले में अदालत में हाजिर न होने पर एमपीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने पूर्व कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी समेत छह लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। शनिवार को सुनवाई के दौरान वर्ष 2015 के मामले में आरोपी ओमकार नाथ सिंह, रमेश मिश्रा, बोधलाल शुक्ला, मनोज तिवारी, मधुसूदन प्रभु व्यक्तिगत रूप से मौजूद थे। जबकि अन्य आरोपी निर्मल खत्री, प्रदीप माथुर, केके शर्मा, राजेशपति त्रिपाठी, राज बब्बर, आदित्य जैन की ओर से उनके वकीलों ने हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र दिया।
इसके बाद कोर्ट ने रीता बहुगुणा जोशी, अजय राय, राजकुमार लोधी, शैलेंद्र तिवारी, शरिक अली व पप्पू खां के गैरहाजिर रहने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट एवं जमानतदारों को नोटिस जारी किए जाने का आदेश दिया गया।