नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल क्या मंगलवार को अंतिम दिन भी नामांकन दाखिल नहीं कर पाएंगे. नामांकन का समय खत्म हो रहा है और वे अब भी लंबी लाइन में लगे हैं. नामांकन के आखिरी दिन और अंतिम समय में दिल्ली के मुख्यमंत्री को इंतज़ार करना पड़ रहा है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि काफी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल से पहले निर्वाचन कार्यालय पहुंच गए हैं. दिल्ली स्थित जामनगर हाउस में स्थापित चुनाव कार्यालय में कम से कम 35 निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा में हैं. अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा, मेरा नामांकन दाखिल करने का इंतजार है. मेरा टोकन नंबर 45 है. नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए यहां कई लोग हैं. लोकतंत्र में भाग लेने वाले इतने सारे लोगों को बहुत खुशी हुई.
वहीं आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि लगभग 35 उम्मीदवार उचित नामांकन पत्रों के बिना, 10 प्रस्तावकों के नाम के बिना भी आरओ कार्यालय में बैठे हैं. और वो लगातार इस बात का जोर दे रहे हैं कि जब तक उनके कागजात पूरे नहीं होंगे और नामांकन दाखिल नहीं किया जाएगा, वो सीएम केजरीवाल को नामांकन दाखिल करने की अनुमति नहीं देंगे. सौरभ भारद्वाज ने बताया कि इन लोगों के पीछे BJP का हाथ है.