अदानी फाउंडेशन द्वारा जिला व अदानी पावर प्लांट के आस पास में क्षेत्र में सामाजिक सरोकार के विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं जिसके लिए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में माननीय मंत्री महोदय राजस्थान सरकार श्री प्रमोद जैन भाया (खान एवं गोपालन व विभाग) द्वारा अदानी फाउंडेशन को सम्मानित किया गया जिसे अदानी पावर प्लांट के O&M हैड श्री नितिन पाठक एवं अदानी फाउंडेशन हैड श्री गोपाल सिंह देवडा द्वारा ग्रहण किया गया ।
शिक्षा के क्षेत्र में उड़ान कार्यक्रम में माध्यम से प्रत्येक वर्ष लगभग 3500 विद्यार्थियों को प्लांट भ्रमण, स्वच्छग्रह कार्यक्रम द्वारा विद्यालयों में स्वास्थ्य जागरूकता, जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु नि :शुल्क कोचिंग, विद्यार्थियों हेतु सर्दी में ऊनी वस्त्रो का वितरण, विद्यालयो में चार दीवारी, कक्षा कक्ष, शौचालय निर्माण एवं अन्य मरम्मत कार्य । ब्लॉक, जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ व खिलाड़ियों को सहयोग, विद्यालयो में वाटर कूलर, पेयजल हेतु हेण्डपम्प व बोरवेल, विद्यालयों में फर्नीचर व अन्य सहयोग, विद्यालयों में स्वास्थ्य जाँच व नेत्र जांच शिविर ।
स्वास्थ्य के क्षेत्र बारा जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल में ओपीडी भवन का निर्माण, नवजात शिशुओ हेतु बेबी किट, रक्तदान शिविर, चल चिकित्सा इकाई के माध्यम से प्रतिवर्ष लगभग 47000 ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ, मेगा चिकित्सा शिविरो के माध्यम से प्रतिवर्ष 2500 ग्रामीणों को लाभ, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, PHC, CHC में सहयोग,
सुपोषण कार्यक्रम के माध्यम से 0 से 5 साल के बच्चों, किशोरी बालिकाओं और महिलाओं के साथ कुपोषण एवं एनीमिया के ऊपर काम किया जा रहा है, जिसमे प्लांट के आस पास के कुल 7500 परिवारों के साथ यह कार्यक्रम किया जा रहा है। आस पास के आंगनबाड़ी केंद्रों पर ऊनी वस्त्र, खिलोने व अन्य सहयोग ।
अदानी कौशल विकास केंद्र के माध्यम से प्रतिवर्ष 3000 प्रशिक्षुओं को कंप्यूटर, सिलाई व ब्यूटीपार्लर का निःशुल्क प्रशिक्षण ।
पशुधन प्रबंधन हेतु पशुपालको के घर पहुँच कर कृत्रिम गर्भादान सेवा प्रदान की जा रही हैं जिससे दुधारु नस्ल की बछड़िया पैदा हो रही है।
कृषि विकास हेतु 200 किसानों के साथ मिट्टी जांच, बागवानी विकास किसान प्रशिक्षण आदि कार्य किये जा रहे हैं।
बुनियादी विकास के अंतर्गत सीसी रोड निर्माण, पेयजल टंकी निर्माण, पुलिया निर्माण, मॉडल आँगनबाड़ी भवन निर्माण, विद्यालय में प्रयोगशाला आदि कार्य करवाए गये हैं ।
जिला स्तर पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में सहयोग, कुन्जेड में पंचफल विकास कार्य, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कानून कार्यक्रम में सहयोग, उजियारो बारां जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग तथा अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों में सहयोग ।