देहरादून। टाइगर मुनक्का पान की दुकानों, चाय आदि की ठेलियों पर धड़ल्ले से बिक रहा है। एक पाउच का अधिकतम मूल्य डेढ़ रुपये अंकित है। जबकि, ठेली-रेहड़ी वाले एक पाउच को 10 रुपये तक में बेच रहे हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे ने बताया कि पाउच के अंदर आने वाली इस हरी बटी को नशा करने वाले इसे भांग की गोली कहते हैं।
इस वटी को खाकर युवा नशे में झूम रहे हैं। रैपर के ऊपर निर्माण सामग्री में मुनक्के में शक्कर, बुरा, शुद्ध विजया, काली मिर्च, पीपली, सौंठ, काला नमक, सेंधा नमक, चित्रक छाल, आंवला, इलाइची, नींबू सत्व के साथ गुणकारक, क्षुद्धावर्धक और स्फूर्तिदायक बताया गया है। एक गोली पानी के साथ लेने के साथ किसी तरह का परहेज न होने का निर्देश दिया गया है।