नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी रैली होने वाली है। इस रैली को लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। पीएम की पहली चुनावी रैली कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड में होगी। इससे पहले दिल्ली में भाजपा के सारे दिग्गज नेता अपनी पूरी ताकत के साथ पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में लगातार रैली और जनसभा कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। बीते दिन रविवार को भाजपा के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रैली की है। बता दें कि नीतीश कुमार बिहार में भाजपा के साथ सरकार चला रहे हैं। बुराड़ी में रैली में दोनों बड़े नेताओं ने मंच साक्षा कर भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। मोदी के अलावा अमित शाह भी आज दिल्ली के मुंडका, सदर बाजार, बुध नगर और ग्रेटर कैलाश में रैली करेंगे।