चीन में कोरोना की दहशत की वजह से राज्य के 286 नागरिक अभी तक चीन से लौट चुके हैं। केंद्र ने स्वास्थ्य विभाग को यह जानकारी दी है। गृह मंत्रालय की ओर से सूचना मिलने के बाद अब इन सभी नागरिकों से स्वास्थ्य विभाग की टीम संपर्क कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की आईडीएसपी सर्विलांस टीमों के जरिए लोगों से संपर्क किया जा रहा है और निरंतर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। स्वास्थ्य महानिदेशालय के अधिकारियों ने कहा कि 14 दिन तक सभी नागरिकों पर नजर रखने को कहा गया है ताकि किसी में संक्रमण की स्थिति में उन्हें समय रहते अस्पतालों में भर्ती कराया जा सके। इधर राज्य से पुणे लैब भेजे गए सात सैंपलों में से पांच की रिपोर्ट मिल गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक आए पांच सौंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव है और किसी भी मरीज में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है।