बकाया एजीआर भुगतान पर सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के बाद वोडाफोन आइडिया के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने एक बार फिर सरकार से गुहार लगाई है। बिड़ला ने मंगलवार को दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश से मुलाकात कर कंपनी का संचालन जारी रखने के विकल्पों पर मंथन किया।
सचिव से मुलाकात के बाद बिड़ला ने कहा, फिलहाल मौजूदा हालात में मैं कुछ भी कहने की स्थिति मेें नहीं हूं। माना जा रहा है कि बैठक में वोडा आइडिया की बैंक गारंटी बचाने पर चर्चा हुई है। दूरसंचार विभाग (डॉट) ने 14 फरवरी को कंपनियों को जारी नोटिस में कहा था कि अगर तय समय तक बकाया सांविधिक सकल राजस्व (एजीआर) का भुगतान नहीं किया गया, तो उनकी बैंक गारंटी भुनाकर नकद जमानत में बदल दी जाएगी।