बरसाना की लठामार होली को राजकीय मेले का दर्जा दिए जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार आगामी चार मार्च को इसके आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरसाना की लठामार होली का शुभारम्भ करेंगे। वे यहां नन्दगांव से आने वाली ध्वजा का पूजन कर लठामार होली का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।
राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री एवं छाता क्षेत्र (जिसमें बरसाना कस्बा भी आता है) के विधायक चौधरी लक्ष्मी नारायण ने मंगलवार को बताया, ‘‘मुख्यतः संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के सौजन्य से आयोजित किए जाने वाले इस मेले की सफलता के लिए राज्य के सभी विभाग एवं जिले का हर कार्यालय अपना पूरा योगदान दे रहा है। बरसाना और नन्दगांव की लठामार होली सहित ब्रज के सभी होली कार्यक्रमों की तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं।’’
उन्होंने बताया, ‘‘चार मार्च को लठामार होली के आयोजन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा आ रहे हैं। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। पूरे मेला परिसर पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। पूरा इलाका ड्रोन कैमरों की मदद से पुलिस की निगरानी में रहेगा।’’