काशीपुर के कुंडा थाने के ग्राम मिस्सरवाला में रोडवेज बस ने एक कांवड़िये को कुचल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इधर, हादसे की भनक लगते ही कांवड़ियों में आक्रोश फैल गया। कांवड़ियों ने कई स्थानों पर जाम लगाकर हंगामा किया। उन्होंने रोडवेज की एक बस में आंशिक तोड़फोड़ की। बाद में आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने पर कांवड़िये शांत हुए। 

मंगलवार को शामली (मेरठ) से रोडवेज की बस (यूके 07 पीए 2038) हल्द्वानी जा रही थी। दोपहर करीब 2:40 बजे ग्राम मिस्सरवाला के सामने बस चालक ने हरिद्वार से झूलेश्वरी की ओर जा रहे एक कांवड़िये को टक्कर मार दी। हादसे में कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गई। साथ चल रहे अन्य कांवड़ियों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कुंडा थाना प्रभारी राजेश यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
वहीं बस हादसे में कांवड़िये की मौत की खबर फैलते ही हरिद्वार से आ रहे कांवड़ियों में आक्रोश भड़क गया। कांवड़ियों के एक जत्थे ने गंगेबाबा रोड पर जाम लगाकर हल्द्वानी डिपो की बस (यूके 07 पीए 1936) को रोककर उसमें तोड़फोड़ करने का प्रयास किया लेकिन बस में सवार यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए वे शांत हो गए। इसके बाद कांवड़ियों ने बैलजूड़ी मोड़ पर जाम लगा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *